Home rajasthan गरीब बच्चों संग मनाई उड़ान फाउंडेशन ने दिवाली

गरीब बच्चों संग मनाई उड़ान फाउंडेशन ने दिवाली

0

जयपुर। दीपोत्सव पर लोग दिवाली का पर्व हर्षोल्लास से मना रहे थे और एक दूसरे को खुशियां बांट रहे थे। वही सपनों की उड़ान फाउंडेशन के संस्थापक रोहित भामन्या और उनके साथियों नेने गरीब परिवार के बच्चों संग मनाई दीवाली।

जयपुर:सपनों की उड़ान फाउंडेशन के संस्थापक रोहित भामण्या ने पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी “दिलों की दिवाली अपनों के साथ” कार्यक्रम के तहत् दिवाली पर गरीब व अनाथ बच्चों को मिठाई के 250 पैकट व फल वितरित किए। कार्यक्रम में संस्था के सदस्य वीरेंद्र वर्मा, ललित बढ़गोत्रा, दिपिका जांगिड, सुरेश मीणा,रामसिंह जलवानिया, लालचंद मीणा, राजेंद्र चौधरी, सुनिल बैरवा, घनश्याम वर्मा ,सहित आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संस्थापक रोहित भामण्या ने कहा कि जरूरतमंदों के चेहरे पर दिवाली के शुभ अवसर पर मासूमो के चेहरे पर मुस्कान लाकर हमे भी खुशी मिलती हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version