Home rajasthan कृषि कानून वापसी बिल पर राष्ट्रपति ने किए हस्ताक्षर

कृषि कानून वापसी बिल पर राष्ट्रपति ने किए हस्ताक्षर

0

तीनों कृषि कानून रद्द

नई दिल्ली। लोकसभा और राज्यसभा में पास कृषि कानून वापसी बिल पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हस्ताक्षर कर बिल वापस लौटा दिया है। बताया जा रहा है कि यूपी दौरे से लौटते ही राष्ट्रपति ने कृषि कानून वापसी बिल को मंगवाकर हस्ताक्षर कर दिए है। आपको बता दे कि संसद सत्र के पहले ही दिन पीएम मोदी की घोषणा के अऩुसार तीनों कृषि कानून वापसी बिल पहले लोकसभा और राज्यसभा में लाया गया। लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल बगैर किसी बहस के वापस हो गया। इस पर विपक्ष ने बहस की मांग कर हंगामा किया। वहीं राज्यसभा में भी बिल वापसी पर बहस के मुद्दे पर सदन में सांसदों और मार्शलों के बीच जमकर जोरआजमाइश भी हुई, जिसके चलते 12 राज्यसभा सांसदों को निलंबित कर दिया गया। अब राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद इन तीनों कृषि कानूनों का कोई वजूद नहीं रह जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version