किरोड़ी मीणा ने की रामकेश मीणा को गिरफ्तार करने की मांग

0
- Advertisement -

जो आदिवासी अपने को हिन्दू नहीं मानते वे आरक्षण छोड़े

जयपुर। आमेर के आमागढ़ में प्राचीन कालीन मीणा समाज के मंदिर को लेकर सूबे की सियासत में नया बवाल आ गया है। निर्दलीय विधायक रामकेश मीणा के खिलाफ डॅा. किरोड़ी लाल मीणा ने मोर्चा संभाल लिया है। डॅा. किरोड़ी लाल मीणा आज अपने मीणा समाज के लोगों के साथ सचिवालय पहुंचे और मुख्य सचिव निरंजन आर्य से मिलकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्राचीन धरोहरों को बचाने की मांग की। मीणा ने आरोप लगाया कि आमेर की पन्ना मीणा की बाव़ड़ी का भी नाम बदलकर पन्ना मियां कर दिया गया। इसी तरह से हमारे पूर्वजों की विरासत से छेड़छाड की जा रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मीणा ने विधायक रामकेश मीणा के उस बयान की कड़ी निंदा की जिसमें उन्होंने ये कहा था कि मीणा हिंदू नहीं है। मीणा आजादी से पूर्व भी हिंदू थे। आज भी हिंदू है और भविष्य में भी हिंदू रहेंगे। मीणाओं के सभी रीति – रिवाज हिंदू धर्म के अनुसार चलते है ऐसे में ये कहना कि मीणा हिंदू नहीं है। रामकेश से इस बयान से पूरा मीणा समाज आहत हुआ है। उन्हें गिरफ्तार किया जाए। जो लोग हमारी प्राचीन धरोहर से छेडछाड़ कर रहे है उन्हें संरक्षित किया जाए। आपको बता दे कि कुछ दिनों पूर्व रामकेश मीणा ने कहा था कि मीणा आदिवासी है और उनका हिंदू धर्म से कोई लेना – देना नहीं है।

डॉ किरोडी लाल मीणा ने कहा कि जो भी मीणा समाज के लोग अपने आप को हिंदू नहीं मानते हैं, तो वे उनको मिलने वाले आरक्षण को भी छोड़ दें। क्योंकि उन्हें आरक्षण हिंदू आदिवासी होने के कारण ही मिल रहा है । ऐसे में कुछ लोग लगातार इस तरह के बयान देते हैं कि वह हिंदू नहीं है या उनका हिंदू धर्म से कोई लेना देना नहीं है, तो फिर उन्हें आरक्षण का लाभ भी नहीं लेना चाहिए।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here