भरतपुर ,भुसावर । (राजेंद्र शर्मा जती )उपखंड के गांव अलीपुर स्थित धार्मिक आस्था का केंद्र बने कालिया बाबा के नाम से प्रसिद्ध काले पहाड़ को देवस्थान विभाग में शामिल करने सहित हाल ही राज्य सरकार ने काले पहाड़ पर जारी की गई पत्थर की नई लीजो को निरस्त करने की मांग को लेकर एक दर्जन से अधिक ग्रामीण जनों ने साधु संतो की अगुवाई में दो सूत्रीय ज्ञापन भुसावर एसडीएम।सचिन यादव को दिया।
ज्ञापन देते समय गांव पथेना निवासी राकेश उर्फ रोकी आदि ने बताया की भुसावर उपखंड इलाके में धार्मिक आस्था के केंद्र के कालिया बाबा के नाम से प्रसिद्ध काला पहाड को देवस्थान विभाग में शामिल किए जाए ,साथ ही गत दिनों राज्य सरकार ने क्रेशर जॉन के लिए इस पहाड़ पर पत्थर निकलते के लिए नई लीज जारी कर दी है उनको तुरंत निरस्त किए जाने की मांग रखी है।
ग्रामीण जनों ने बताया की राज्य सरकार की ओर से धार्मिक आस्था का प्रतीक कालिया बाबा के पहाड़ को देव स्थान विभाग में शामिल नही किया और सरकार की ओर से नई जारी की लीजो को निरस्त नहीं किया गया तो ग्रामीण जन मजबूरन अपना आंदोलन शुरू करेंगे।