लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जोधपुर। ( दयाल सिंह सांखला) शहर एसडीएम प्रियंका बिश्नोई का कल देर रात निधन हो गया उनका पिछले 15 दिनों से इलाज चल रहा था। इसी महीने की 5 सितंबर को जोधपुर के एक निजी अस्पताल वसुंधरा अस्पताल के गायनी विभाग में प्रियंका बिश्नोई के बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया था इसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई थी जब प्रियंका की हालत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें अहमदाबाद रेफर किया गया जहां पर पिछले कई दिनों से अहमदाबाद के सिम्स हॉस्पिटल में उनका इलाज किया जा रहा था सूत्रों की माने तो मल्टी ऑर्गन फैलियर के चलते उनका देर रात निधन हो गया। प्रियंका महज 33 वर्ष की थी।
बच्चेदानी में गांठ से पीड़ित थी
प्रियंका को पिछले कई दिनों से पेट दर्द की शिकायत थी जब उन्होंने जांच करवाई तो बच्चेदानी में गांठ होना पाया गया जो की आजकल के समय में महिलाओं में होने वाली सामान्य समस्या है ,उसी के ऑपरेशन के लिए भी इस महीने की 5 तारीख को वसुंधरा अस्पताल में एडमिट हुई। परिवार जनों के माने तो वह एकदम स्वस्थ रूप से चलते हुए अस्पताल पहुंची थी ऑपरेशन से पहले तक वह एकदम ठीक थी ऑपरेशन के बीच भी उन्हें कई बार होश आने की बात भी सामने आ रही है ।
ऑपरेशन में लापरवाही बरतने और एनेस्थीसिया ज्यादा देने से बिगड़ी
प्रियंका बिश्नोई के ससुर से सईराम बिश्नोई ने जोधपुर जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल को शिकायत कर जांच करने की मांग की थी परिवार का आरोप था कि ऑपरेशन में लापरवाही बरतने और बेहोश होने के लिए दिए जाने वाले इंजेक्शन एनेस्थीसिया का ज्यादा देने और खून ज्यादा बह जाने के कारण प्रियंका की तबीयत बिगड़ गई ऑपरेशन के 2 दिन बाद 7 सितंबर को प्रियंका को अहमदाबाद ले जाना पड़ा लेकिन 15 दिन के इलाज के बाद भी वह रिकवर नहीं कर पाई।
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने परिवार द्वारा शिकायत देने के बाद जोधपुर के एसएन मेडिकल के प्रिंसिपल को जांच के आदेश दिए हैं इसके लिए कई विभागों के एक्सपर्ट डॉक्टर की कमेटी बना जांच की जा रही है जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा। इसके बाद दोषियों पर कड़ा एक्शन लिया जा सकता है।
जोधपुर के एम्स अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा
देर रात अहमदाबाद में प्रियंका का निधन होने के बाद अब प्रियंका बिश्नोई को जोधपुर लाया जा रहा है बताया जा रहा है कि जोधपुर के एम्स अस्पताल में उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी ।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रियंका बिश्नोई के निधन पर शोक जताया
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मैं भी एसडीएम प्रियंका बिश्नोई के निधन पर शोक जाता है उन्होंने एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा की अधिकारी प्रियंका बिश्नोई जी का निधन अत्यंत दुखद है प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना की दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणोंमें स्थान तथा परिजनों को यह शौक सहन करने का सामर्थ्य प्रदान करें।
वहीं बिश्नोई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया ने एक वीडियो जारी करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
मूलत बीकानेर नोखा के रहने वाली प्रियंका बिश्नोई ने आरएएस बनने का सपना स्कूल समय से संजो कर रखा था प्रियंका बिश्नोई कड़ी मेहनत कर कर वर्ष 2016 के बैच से आरएएस नियुक्त हुई थी और एसडीएम बनी। उनकी पहली पोस्टिंग डूंगरपुर रही इसके बाद में कई जिलों में पोस्टेड रही इसी साल के अगस्त महीने में जोधपुर एसडीएम पद पर उन्होंने पदभार ग्रहण किया था आरएएस में सिलेक्शन के बाद उनकी शादी वर्ष 2017 में जोधपुर के फलौदी निवास विक्रम सिंह से हुई विक्रम सिंह फलोदी में आबकारी इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त हैं वहीं उनके ससुर से सईराम विश्नोई राजस्थान पुलिस से रिटायर्ड है उनके पिता रिसपाल बिश्नोई पेशे से वकील है।