Home rajasthan क्षमावाणी हमें झुकने की प्रेरणा देती है : पालिकाध्यक्ष जैन

क्षमावाणी हमें झुकने की प्रेरणा देती है : पालिकाध्यक्ष जैन

0

जैन मंदिर में अभिषेक एवं शांति धारा का हुआ आयोजन
10 दिवसीय पर्यूषण पर्व का समापन

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

किशनगढ़ रेनवाल, (नवीन कुमावत)। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में दशलक्षण पर्व के समापन पर क्षमा वाणी पर्व विधि विधान से मनाया गया। इस दौरान विशेष पूजन, अनुष्ठान, शांति धारा अनुष्ठान आदि का आयोजन किया। भगवान महावीर का पूजन अभिषेक और आरती की गई। उसके बाद सभी श्रद्धालुओं ने एक दूसरे से क्षमा याचना कर गलतियों के लिए क्षमा मांगी।
इस मौके पर सुबह जैन समाज द्वारा दस दिन का व्रत करने वाले व्रतियों नेहा विनायक्या एवं ज्ञाना देवी छाबड़ा का सामूहिक जुलूस निकाला गया। इस जुलूस का पालिकाध्यक्ष अमित कुमार जैन एवं उनकी पत्नी रेखा ओसवाल ने व्रतियों को माला पहनाकर एवं मानव धर्म की पुस्तक भेंटकर सम्मान किया। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष अमित जैन ने सभी कस्बेवासियों से क्षमा मांगते हुए कहा कि क्षमावाणी हमें झुकने की प्रेरणा देती है।

सार्वजनिक जीवन में कार्य करते हुए मुझसे कोई गलती हुई हो या मेरी वजह से किसी के मन को ठेस पहुंची हो तो क्षमा करें। इसके बाद व्रतियों पर पुष्प वर्षा की गई।
सायंकाल श्रीजी का अभिषेक एवं शांति धारा जिनेंद्र कुमार सुनील कुमार छाबड़ा एवं विमल कुमार संतोष देवी विनायक्या परिवार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर हुए विभिन्न कार्यक्रमों में व्यापार महासंघ अध्यक्ष अशोक असावा, राजकुमारी लढ्ढा, अध्यक्ष सुनील छाबड़ा, चंद्रकुमार गोधा, धीरज ठोलिया, नवरतन सोगानी, हुकुमचंद ठोलिया, राजकुमार दोषी, महेंद्र पाटनी, प्रतीक पाटनी, रजत निकिता बाकलीवाल, पंकज पाटौदी, ज्ञाना देवी छाबड़ा, नेहा विनायक्या, ललिता गोधा, अलका ठोलिया सहित समाज के अनेक लोग मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version