जयपुर। आदिवासी विधायकों ने आमागढ़ के मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात की। गुरुवार को देर रात्रि को मुख्यमंत्री निवास पर आदिवासी विधायक मिले । जयपुर स्थित आंमागढ़ के मुद्दे की गंभीरता को लेकर एक प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की । विधायकों ने मुख्यमंत्री से प्रदेश में आपसी भाईचारे को क़ायम रखने हेतु एक सुखद मुलाक़ात की ओर राजस्थान में अमन व शांति को बनाये रखने की अपील की। प्रतिनिधि मंडल में विधायक मुरारी लाल मीना, , रामकेश मीणा विधायक गंगापुर , कांतिलाल मीना विधायक थानागाजी , जौहरीलाल मीना राजगढ़ , पी आर मीना विधायक टोड़ाभीम , लक्ष्मण मीना विधायक बस्सी , परसादी लाल मीना मंत्री(राजस्थान सरकार) , गोपाल मीना विधायक रामगढ़ , आदि विधायक शामिल थे। सभी ने मुख्यमंत्री से प्राचीन धरोहरों के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ रोकने और प्रदेश में आपसी प्रेम और भाईचारे को बरकरार रखने की अपील की। मुख्यमंत्री ने सभी विधायकों को भरोसा दिलाया कि किसी को भी प्रदेश में भाईचारे के बिगाड़ने की छूट नहीं दी जाएगी। प्रदेश में आमागढ़ हो या और कोई भी प्राचीन और एतिहासिक स्थल कहीं पर किसी को भी किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं करने दी जाएगी। ऐतिहासिक स्थलों की पुरी सुरक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस विषय में सभी वर्गों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही कहा है कि हमारे प्रदेश में सभी मिलजुलकर सदियों से रह रहे हैं। ऐसे हमारा भाईचारा, प्रेम और विश्वास बना रहना चाहिए।