लखनऊ। लखनऊ के गोमतीनगर स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय में पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की । इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मटका फोड़ो आंदोलन चलाएंगी। 25 अगस्त से पूरे प्रदेश में आंदोलन की शुरूआत होगी। वहीं उन्होंने जल घोटाले के मामले कहा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और अधिकारी सारे लोग इसमें शामिल है। उन्होंने कहा कि मैं अखिलेश से, कांग्रेस से, ओम प्रकाश राजभर और मायावती से कहना चाहूंगा कि सभी मिलकर विधानसभा सत्र में जल जीवन मिशन योजना में हुए भ्रष्टाचार को उठाये। संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी की आशीर्वाद यात्रा अब दुत्कार यात्रा बन गई है। इनके मंत्री जगह जगह दुत्कारे जा रहे है।