Home rajasthan आदि गॉड ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

आदि गॉड ब्राह्मण समाज की प्रतिभाओं का सम्मान

0

जयपुर। अखिल भारतीय श्री आदि गौड़ ब़ाह्मण समाज, जयपुर द्वारा सोमवार को सायंकाल श्री बिहारी जी मन्दिर, खजाने वालो का रास्ता, चौथा चौराहा, चांदपोल बाजार, जयपुर राजस्थान के सभागार में प़तिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर आई.ए.एस., शिल्प गुरू, आई.ई.एस., डाक्टर, सी.ए. , गोल्ड मेडलिस्ट इन्जीनियर, बी.टेक. एवं 10 वों व 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 90 प़तिशत एवं इससे अधिक अंक प़ाप्त करने वाली प्रतिभायों को सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभाओं को उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हैं, जो आगे चल कर समाज का नाम और ऊपर ले जाएंगे। सम्मानित किये जाने वाली प्रतिभाओं को माला, दुपट्टा, शाल, प़शसति पत्र व स्मृति चिन्ह् प़दान करके सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय श्री आदि गौड़ ब़ाह्मण समाज केन्द्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉ. हरगोविंद गौड़ एवं समस्त पदाधिकारी, विप़ एकता मंच के विशिष्ट पदाधिकारी, विधालय समिति अध्यक्ष ममता जैमिनि, मूर्ति कलाकार संसथान किशोरी अध्यक्ष तिलक राज शर्मा, परमार्थ ब्लड़़ डोनेशन ग़ुप्त संयोजक सुनील पाण्डे़, सम्मानित प्रतिभाओं उनके अभिभावक एवं गुलाबी नगरी जयपुर के साथ साथ में विभिन्न क्षेत्रों से पधारे हुए समाज बंधुओं ने भाग लिया। राष्ट्रीय महामन्त्री नरेश चन्द शर्मा भरतपुर, शिवचरन वाजपेयी भरतपुर, राष्ट्रीय सचिव रामकुमार शर्मा जयपुर, ब़जकिशोर शर्मा जयपुर, शिवनारायण गौड़ भरतपुर एवं अन्य बाहरी क्षेत्रों से पधारे हुए समस्त आगन्तुक महानुभावों का माल्यार्पण, दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह प़दान करके स्वागत किया गया।


Previous articleखाया रे खाया भाया ने खाया?
Next articleबरसात ने उत्तराखंड में मचाई तबाही, अब तक 16 की मौत
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version