कोटा ।खाया रे खाया भाया ने खाया? भाटा खाया ,रेता खाया , बजरी खाया, माटी खाया खनिज विभाग का सब कुछ खाया? इस तरह के होल्डिंग्स इन दिनों कोटा जयपुर हाईवे पर देखने को मिल सकता है। दरअसल प्रमोद जैन भाया राजस्थान सरकार में खनिज मंत्री है और खनिज विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्टी के ही नेताओं ने प्रमोद जैन भाया के खिलाफ इस तरह के होर्डिंग लगा दिए हैं जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
प्रमोद जैन भाया और पूर्व मंत्री भरत सिंह के बीच की लड़ाई
राजस्थान सरकार में पूर्व में मंत्री रहे और वर्तमान में विधायक कांग्रेस के दिग्गज नेता भरत सिंह और वर्तमान में खनिज मंत्री प्रमोद जैन भाया के बीच की लड़ाई अब सड़कों तक पहुंच गई है। दरअसल भरत सिंह पहले दिन से ही प्रमोद जैन भाया के खिलाफ है और वह लगातार उनके खिलाफ हल्ला बोलने में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं । आए दिन उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाना और उन को कटघरे में खड़ा करना भरत सिंह सगल बन गया है। इससे पहले भी प्रमोद जैन भाया के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं और मुख्यमंत्री से इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग कर चुके हैं । इस बार भरत सिंह ने सीधे तौर पर प्रमोद जैन भाया पर हमला नहीं बोला, लेकिन उनके समर्थक सीमला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जया मीणा ने कोटा जयपुर हाईवे पर इस तरह के होर्डिंग लगाए हैं । जिससे प्रमोद जैन भाया की छवि खराब हो रही है । जया मीणा का आरोप है कि प्रमोद जैन भया जमकर भ्रष्टाचार कर रहे और खनिज विभाग में चूना लगाकर सरकार की छवि खराब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए । हालांकि इन सब आरोपों के बीच प्रमोद जैन भाया शांत है और वह किसी भी तरह की बयानबाजी नहीं कर रहे हैं । लेकिन इस होर्डिंगवार से प्रमोद जैन भाया की छवि तो खराब हो ही रही है । हकीकत क्या है यह तो वह जाने या फिर जांच के बाद इसका खुलासा हो सकता है? फिलहाल तो कांग्रेस ने ही बीजेपी और अन्य विपक्ष को घर बैठे मुद्दा दे दिया है।