जयपुर। केन्द्रीय गृह मंत्रालय द्वारा स्वाधीनता दिवस-2021 की पूर्व संध्या पर राजस्थान के 2 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक व 19 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक प्रदान करने की घोषणा की गयी है। महानिदेशक पुलिस एम एल लाठर ने राष्ट्रपति पुलिस पदक एवं पुलिस पदक के चुने गए अधिकारियों व पुलिस कर्मियों को बधाई दी है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एटीएस एवं एसओजी राजस्थान श्अशोक कुमार राठौड़ एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, सतर्कता राजस्थान बीजू जार्ज जोसेफ को राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए चुना गया है। प्रदेश के 19 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को पुलिस पदक के लिए चुना गया है। इनमें अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस एसीबी राजस्थान एम. एन. दिनेश, पुलिस कमिश्नर जोधपुर जोस मोहन, पुलिस अधीक्षक दूरसंचार एवं तकनीकी हेमरज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीटीसी जयपुर मदन लाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आईटीए (एसएसबी) श्सुरेंद्र सिंह शेखावत, कम्पनी कमाण्डर चतुर्थ बटालियन आरएसी जयपुर समेत अन्य 19 पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी है जिनका सम्मान होना है।
अशोक राड़ौड़ और बीजू जोर्ज जोसेफ को राष्ट्रपति पुलिस पदक तो, एम.एन. दिनेश,जोस मोहन सहित, 19 होंगे पुलिस पदक से सम्मानित
- Advertisement -
- Advertisement -