Home crime अवैध वसूली करने पहुंचे नगर निगम अभियंता और होमगार्ड इंचार्ज , नाराज...

अवैध वसूली करने पहुंचे नगर निगम अभियंता और होमगार्ड इंचार्ज , नाराज लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

  • भीलवाड़ा ।( विनोद सेन) शहर के एम. जी. हॉस्पिटल के सामने स्थित निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स में बिना निर्माण स्वीकृति कार्य होने की सूचना को लेकर निगम के दो कार्मिक छुट्टी के दिन , शराब पीकर आयुक्त के नाम पर अवैध वसूली करने आए। जिससे वहां हंगामा हो गया। भाजपा ओबीसी मोर्चा के  पूर्व महामंत्री व कॉम्प्लेक्स मालिक भगत सेन के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने आज जिला कलेक्टर को दिए ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि उन्होंने नगर निगम से निर्माण स्वीकृति सहित सम्पूर्ण कागजी कार्यवाही कर रखी है इसके उपरांत, आयुक्त द्वारा आए दिन मुझे नाजायज परेशान कर काम में अड़ंगा लगाया जा रहा है। 
  • सेन ने बताया कि नगर निगम के अभियंता रामराज मीणा व होमगार्ड इंचार्ज जोरावर सिंह बारावफात के दिन, सोमवार को शराब के नशे में मेरे निर्माणाधीन कॉम्प्लेक्स पर निजी गाड़ी से आए और मुझे आयुक्त साहब के नाम पर पैसे देने के लिए धमकाया। मैंने उनसे कहा कि मेरे पास पूर्ण दस्तावेज है मैं तुम्हें पैसे नही दूंगा,इस बात से दोनों भड़क गए और मेरे साथ बदसलूकी  करते हुए धक्कामुक्की  की। आए दिन इनकी अवेध वसूली की धमकियों से में व मेरा परिवार दुखी हो गया है। इस कारण  मैंने उस समय मेरी जेब से पैसे निकालकर उनके ऊपर फेंक दिए। इस हंगामे के दौरान मौके पर आसपास के  दुकानदारों सहित राह चलती भीड़ इकट्ठी हो गई, इस कारण दोनों कार्मिक वहां से भाग गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version