Home crime अवैध डोडा पोस्त के साथ शैतान जाट गिरफ्तार

अवैध डोडा पोस्त के साथ शैतान जाट गिरफ्तार

0

अंराई ,अजमेर। ( उमेश शर्मा संवाददाता) निकटवर्ती ग्राम कटसूरा में जिला स्पेशल टीम व अरांई पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, जिला पुलिस की स्पेशल टीम प्रभारी शंकर सिंह रावत व अरांई पुलिस ने थाना प्रभारी रामस्वरूप जाट के नेतृत्व में कटसूरा गांव में एक में दबिश देकर एक कट्टे में रखा 21 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। वहीं एक आरोपी शैतान जाट को गिरफ्तार कर लिया। अरांई पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया तथा आरोपी के नेटवर्क खंगाल रही है। मामले की जांच बान्दरसिंदरी थाना प्रभारी पारूल यादव को सौंपी गई है।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/07/VID-20240730-WA0049.mp4

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version