Home crime बारां पुलिस ने 177 मोबाइल लौटाए

बारां पुलिस ने 177 मोबाइल लौटाए

0

बारां- (नवल गौड संवाददाता) बांरा पुलिस ने चोरी और खोए हुए 177 मोबाइल रिकवर किए हैं । एसपी राजकुमार चौधरी ने बताया कि पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया था और इस अभियान के तहत जो भी मोबाइल चोरी या गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, उनके आधार पर साइबर टीम के साथ एक अभियान चलाया गया और उस अभियान में लगभग 28 लाख रुपए कीमत की 177 मोबाइल बरामद किए। इन मोबाइलों की बारामगी के बाद उनके ओरिजिनल मालिकों का सत्यापन किया गया और सत्यापन के बाद उन मालिकों को मोबाइल लौटा दिए गए। मोबाइल मिलते ही मोबाइल धारक भी प्रसन्न नजर आए और पुलिस की इस कार्य शैली की सबने भूरी भूरी प्रशंसा की।

https://www.loktodaynews.com/wp-content/uploads/2024/07/VID-20240730-WA0054.mp4

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version