मकराना । (अब्दुल सलाम गैसावत वरिष्ठ संवाददाता )। मकराना अल मदद सेवा समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को गायत्री पब्लिक स्कूल जरूरतमंद बच्चों को पाठ्यक्रम पुस्तकें वितरित की गई। अल मदद सेवा समिति के अध्यक्ष हाफिज रियाज गैसावत ने कहा कि किसी भी परिवार, समाज और राष्ट्र के विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान रहता हैं। सही मायने में विकास करना हैं तो बच्चों को शिक्षा देने बेहद जरूरी हैं। संस्था के कोषाध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अकरम फेजानी ने कहा कि संस्था द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा हैं वह आगे भी निरतंर जारी रहेगा। संस्था के सह सचिव मोहम्मद सलीम शाह ने कहा कि शिक्षा का कोई बटवारा नहीं होता। बच्चे शिक्षित होंगे तो आना वाला समाज भी सभ्य समाज होगा। उन्होंने बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल करने हेतु प्रेरित किया।इस दौरान गायत्री पब्लिक स्कूल के संस्था प्रधान ने बच्चों की सहायता करने पर समिति का आभार व्यक्त किया।