Home rajasthan अल मदद विकास सेवा समिति अध्यक्ष ने किया पौधारोपण

अल मदद विकास सेवा समिति अध्यक्ष ने किया पौधारोपण

0

मकराना। (अब्दुल सलाम गैसावत संवाददाता ) मकराना शहर में जुसरी रोड स्थिति मार्वल प्रतिष्ठान में मुख्यमंत्री पौधारोपण अभियान के तहत
करीब 50 पौधे अलग-अलग जगह लगाए गए। जिसमें अल मदद विकास सेवा समिति अध्यक्ष हाफिज रियाज अहमद गैसावत, ने बताया कि केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार के द्वारा पौधारोपण अभियान चलाकर अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण किया जा रहा है। लगभग 50 पौधे लगाए गए जिसमें 20 फलदार और 20 छायादार एवं 10 छोटे पौधे अन्य प्रकार के लगाए गए। उन्होंने बताया कि मेने सभी पौधों को पुत्र की तरह पालने के भरसक प्रयास से उनकी सुरक्षा और देखभाल करने का दृढ़ संकल्प लिया है ।पौधारोपण कार्यक्रम में उपस्थिति उद्योगपति हसन गहलोत उर्फ वीरू ने कहा
प्रत्येक व्यक्ति ने पौधारोपण करके उसकी संरक्षण की जिम्मेदारी ली है । हम सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करना चाहिए, जिससे हमारे आसपास की प्रकृति का वातावरण शुद्ध हो । समाजसेवी फरीन खत्री, व अल मदद विकास सेवा समिति पूर्व सचिन हाजी अब्दुल सलाम गैसावत व सदस्य अलिफ जान रान्दड, हैदर अली शेख, सद्दाम चौहान, सभी ने पौधारोपण करके प्रकृति को मजबूती प्रदान करने का दृढ़ किया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version