Home rajasthan अरोड़ा ने प्रताप नगर में बोर्ड की 9 बीघा जमीन को ...

अरोड़ा ने प्रताप नगर में बोर्ड की 9 बीघा जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया

0

ढाई सौ करोड़ की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त

पवन अरोड़ा खुद रहे मौजूद

₹24000 मीटर है जमीन का क्षेत्रफल

महल रोड और हल्दीघाटी रोड के कॉर्नर पर है जमीन

जयपुर । राजस्थान आवासन मंडल ने प्रताप नगर स्थित हल्दीघाटी रोड के कॉर्नर पर 9 बीघा 5 बिस्वा जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया। इस मौके पर राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा खुद मौके पर मौजूद रहे । अरोड़ा ने बताया कि प्रताप नगर में प्राइम लोकेशन पर स्थित करीब 9: बीघा 5 बिस्वा जमीन पर कुछ काश्तकारों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिन्हें हटाकर आवासन मंडल के बोर्ड लगा दिए गए हैं। इस जमीन की बाजार भाव करीब ढाई सौ से 300 करोड रुपए आंका आ जा रहा है। अरोड़ा ने बताया कि इस जमीन का 1990 में आवार्ड किया गया था। 1994 में इस जमीन का अवार्ड राजस्थान आवासन मंडल के पक्ष में हो गया था । 2009 में आवासन मंडल ने जमीन का मुआवजा सिविल न्यायालय में जमा करा दिया । सारी जमीन पर कब्जा भी आवासन मंडल ने ले लिया था। लेकिन करीब 9 बीघा 5:30 बिस्वा जमीन के काश्तकारों द्वारा न्यायालय में विभिन्न रिट याचिकाएं दायर की गई थी । करीब 7 वर्ष बाद 17 अक्टूबर 2021 को न्यायालय में दाखिल खारिज हो गई और कोर्ट ने कह दिया कि मंडल द्वारा पहले ही जमीन का पेपर पजेशन दिया जा चुका है । अतः इस जमीन पर अपना कब्जा ले सकता है। मंडल ने यहां काश्तकारों द्वारा खेती की जा रही थी, मैरिज गार्डन बना रखे थे। पशुपालन हटाकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया । इस दौरान अरोड़ा के साथ पुलिस उपायुक्त प्रह्लाद कृष्णिया, प्रताप नगर थाना प्रभारी बलबीर सिंह भी मौके पर मौजूद रहे। आवासन मंडल के मुख्य अभियंता केसी मीणा अतिरिक्त मुख्य अभियंता परशुराम उप आवासन आयुक्त केसी ढाका प्रतीक श्रीवास्तव आवासन बोर्ड कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष दशरथ कुमार और मंत्री गोविंद नाटाणी सहित बड़ी संख्या में मंडल कर्मचारी मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version