जयपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक 4 और 5 दिसंबर को जयपुर में होगी। 5 दिसंबर को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बिरला सभागार में होगी । इसमें पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह भाग लेंगे । इसके दौरान वे प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश भर के भारतीय जनता पार्टी के करीब 10000 कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा चुनाव 2023 की दृष्टि से बैठक और कार्यकर्ता सम्मेलन महत्वपूर्ण है आशा कार्यकर्ताओं में आगामी चुनाव विधानसभा विधानसभा चुनाव के लिए जोश का संचार करेंगे प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में केवल प्रदेश कार्यसमिति के आमंत्रित सदस्य ही कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जा रहा है और सभी पदाधिकारियों को उसके लिए जिम्मेदारी दी गई है। ये जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कार्यकर्ताओं -पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई है । कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ताओं का बुलाया जाएगा। वही प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सिर्फ आमंत्रित सदस्य ही भाग ले सकते है। पुनिया ने बताया कि अमित शाह कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों को लेकर जोश फूंकने का काम करेंगे और प्रदेश पदाधिकारियों की एकजुटता का संदेश देंगे।