Home rajasthan अनाज व्यापारी किसानों के करोड़ों रुपए लेकर फरार

अनाज व्यापारी किसानों के करोड़ों रुपए लेकर फरार

0

दांतारामगढ़ (गिरधारी सोनी)। दांतारामगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के दांता कस्बे में एक अनाज का बड़ा व्यापारी रातों रात अपने परिवार के साथ घर से फरार हो गया। मामले का पता तब चला जब सुबह दूध देने वाला घर पर आया और घर पर ताला मिला तो उसने व्यापारी के मुनीम को सूचना दी उसके बाद काफी संख्या में किसान और छोटे व्यापारी घर के बाहर पहुंच गए। किसानों ने बताया कि अनाज के व्यापारी के पास उन्होंने अनाज रखा था जिसके पैसे बाकी थे और कई छोटे व्यापारियों से उसने नगद पैसे भी उधार ले रखे थे। जानकारी मुताबिक अनाज की अनुमानित कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है। सभी किसान व व्यापारी पुलिस थाने में पहुंचे और अपने साथ हुई ठगी के बारे में जानकारी दी। मामला अति संदिग्ध होने पर एवं किसी अनहोनी की आशंका को लेकर थानाधिकारी हिम्मतसिंह पुलिस जाब्ते के साथ दांता कस्बे में स्थित व्यापारी के घर पर पहुंचे और छत के रास्ते से मकान में जाकर मकान की तलाशी ली तो सामने आया कि व्यापारी अपने घर से सारा कीमती सामान लेकर फरार हो गया और पूरे परिवार के सदस्यों के मोबाइल घर पर ही छोड़ गया।
किसानों व अन्य व्यापारियों ने पुलिस थाने में व्यापारी के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया है पुलिस लगातार व्यापारी की लोकेशन पता करने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने व्यापारी की तलाश के लिए एक टीम जयपुर भी रवाना की। हिम्मत सिंह ने बताया कि व्यापारी का नाम शंभू दयाल, विमल कुमार अग्रवाल है जोकि अपने पिता रामगोपाल और 2 महिलाओं और 3 बच्चों सहित फरार हो गया। पुलिस गहनता से मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

इस प्रकार से चलता था व्यापार

दरअसल आसपास के किसान एवं छोटे व्यापारी इस व्यापारी को अनाज बेचते थे और अमानत के तौर पर अनाज इसके पास रख देते थे और जब अनाज के भाव उचित आते थे उस समय किसान पैसा लेते थे। इन दिनों गवार के भावो में आ रही तेजी के बाद जब किसान व छोटे व्यापारी पैसे लेने के लिए उक्त व्यापारी के पास चक्कर लगाने लगे तो व्यापारी रातों-रात फरार हो गया। इसके साथ ही व्यापारी ने कई लोगों से लाखों रुपए नगद उधार भी ले रखे थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version