Home rajasthan अजय यादव के हत्या के आरोपी जयराज सिंह और प्रवीण यादव गिरफ्तार,...

अजय यादव के हत्या के आरोपी जयराज सिंह और प्रवीण यादव गिरफ्तार, मुख्य आरोपी प्रदीप यादव फरार

0

जयपुर। बनीपार्क थाना इलाके में अजय यादव की निर्ममतापूर्ण हत्या के आरोपियों में से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। हिस्ट्रीशीटर रहे अजय यादव की हत्या आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई के चलते ही की गई थी । पुलिस ने हत्याकांड के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा करते हुए डीसीपी वेस्ट रिचा तोमर ने बताया कि 21 सितंबर को सदर थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर अजय यादव को इलाके में दिनदहाड़े गोली मारकर पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। सूत मिल इलाके में हुई हत्या के मामले में आपसी रंजिश की जानकारी सामने आई। पुलिस ने लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की तलाश जयपुर से शेखावटी तक हजारों सीसीटीवी कैमरा को तलाशने के बाद वारदात की तह तक पहुंचे।

प्रदीप यादव हिस्ट्रीशीटर ने कराई अजय यादव की हत्या

जांच में सामने आया कि आरोपी वारदात को अंजाम देकर सीकर, पाली ,रेवाड़ी और दिल्ली फरार हो गए थे । पुलिस ने ऐसे बदमाशों को चिन्हित किया जिनसे अजय यादव की रंजिश थी। इस दौरान पुलिस थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर प्रदीप यादव का नाम भी सामने आया । प्रदीप कुमार यादव पर कुछ दिनों पूर्व फायरिंग हुई थी जिससे उसे लगता था उस पर फायरिंग अजय यादव ने ही कराई है। इसी के चलते प्रदीप यादव ने अपने रिश्तेदारों के संपर्क कर अजय यादव की हत्या की साजिश रची। हत्याकांड को अंजाम दिया ।पुलिस ने इस मामले में जैसे जयराज सिंह और प्रवीण कुमार को गिरफ्तार कर लिया । वहीं हत्या का मास्टरमाइंड प्रदीप यादव सहित करीब आधा दर्जन बदमाश अभी फरार चल रहे हैं जिन्हें जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version