Home latest मोदी की वजह से चन्नी का दो बार हेलीकॉप्टर रोकने पर भड़के...

मोदी की वजह से चन्नी का दो बार हेलीकॉप्टर रोकने पर भड़के बोले मुख्यमंत्री हूं ,आतंकवादी नहीं!

0

लुधियाना । पंजाब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का चेहरा लगातार लोगों की पसंद बनता जा रहा है । ऐसे में अब चन्नी को भी घेरने की तैयारी है । आप बीजेपी अकाली दल मान बसपा सभी के निशाने पर चन्नी ही है। नया विवाद आज उस समय खड़ा हो गया जब पीएम मोदी के दौरे की वजह से उनका हेलिकॉप्टर नहीं उड़ने दिया गया। दरअसल पंजाब में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौरे पर रहे। जिसके चलते चरणजीत सिंह चन्नी के हेलीकॉप्टर को पहले चंडीगढ़ में और फिर सुजानपुर में उड़ान भरने से रोक दिया गया। जिससे चन्नी भड़क गए।।

चन्नी का हेलिकॉप्टर दो बार उड़ने से रोका

मुख्यमंत्री चन्नी जालंधर जाना चाहते थे जहां पीएम मोदी की रैली थी । दो बार हेलीकॉप्टर रोके जाने के बाद चन्नी भड़क गए उन्होंने कहा कि मुझे जानबूझकर प्रचार करने से रोका जा रहा है ।भाजपा जानबूझकर उन्हें प्रचार से रोक रही है। मैं प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं कोई आतंकवादी नहीं ।

प्रधानमंत्री मोदी ने बताया रोकने का कारण

दूसरी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जालंधर की रैली में इस विवाद का जिक्र किया और कहा कि जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्हें भाजपा ने पीएम उम्मीदवार बनाया था । पठानकोट से हिमाचल में प्रचार के लिए जाते वक्त उनका हेलीकॉप्टर रोक दिया गया था । तब कांग्रेस के नेता राहुल गांधी अमृतसर में कहीं जा रहे थे। तब उनकी वजह से मेरा हेलीकॉप्टर नहीं उड़ने दिया गया था । जबकि वह सिर्फ एक सांसद थे और मुझे दो रैलियां रद्द करनी पड़ी।

भाजपा नेता बोले सियासत नहीं हो

भाजपा नेता बोले पीएम की सुरक्षा पर सियासत नहीं होनी चाहिए। उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिलने पर चन्नी सड़क मार्ग से ही जनसंपर्क पर निकल गए।

कांग्रेस ने मोदी पर कसा तंज

पीएम मोदी के इस बयान पर की उनका 2014 में हेलीकॉप्टर रोक दिया गया था और उन्हें रैली रद्द करनी पड़ी थी । इस पर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि तो क्या पीएम मोदी ने तब का बदला आज लिया है। अगर देश के प्रधानमंत्री जी की यही सोच है फिर उनसे कोई न्याय की उम्मीद भी नहीं की जा सकती। प्रधानमंत्री को इस तरह के बयान देना शोभा नहीं देता है। जनता के मन मे पीएम के प्रति बढ़ा आदर भाव होता है इस तरह की छोटी सोच से वे खुद ही जनता की नजर में गिर गए। चन्नी एक बार फिर छा गया। लोग चन्नी की ज्मकर तारीफ कर रहे हैं लोगों का कहना है चन्नी की छवि के आगे पीएम भी डर गए जो उन्होंने चन्नी का हेलिकॉप्टर नहीं उड़ने दिया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version