मानसा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मानसा जाकर पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला के घर जाकर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। साथ ही सिद्दू मूसेवाला के परिजनों को ढांढस बंधाया। इस दौरान पंजाब के प्रभारी हरीश चौधरी भी उनके साथ रहे। राहुल गांधी ने सिद्दू मूसेवाला की हत्या की निंदा की। सरकार से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार की एक चूक ने देश की उभरती प्रतिभा का अंत कर दिया। सरकार को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
आप के शासन में कानून व्यवस्था भंग
राहुल गांधी बोले जब से पंजाब में आप पार्टी की सरकार बनी है कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। पंजाब में अमन और शांति बनाए रखना आप सरकार के बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि सिद्दू मूसेवाला जी माता- पिता जिस दु:ख से गुजर रहे हैं। उसे बयान करना मुश्किल है। इन्हें इंसाफ दिलाना हमारा फर्ज है, और हम इंसाफ दिलाकर रहेंगे।