पंजाब। पंजाब चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि लोगों को फ्री में आटा- दाल देने की जगह हम लोगों को फ्री- इलाज और फ्री शिक्षा देंगे। जिससे लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे और बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके। चन्नी का कहना है कि पंजाब में यदि कांग्रे की सरकार बनी तो वे ऐसी व्यवस्था करेंगे जिससे मरीज को अस्पताल में जाने भर की जरुरत होगी। जैसे ही अस्पताल में भर्ती होगा उसका पूरा इलाज सरकार की और फ्री होगा दवा और जांच भी सरकार की और से किया जाएगा। इसी तरह से शिक्षा भी फ्री लागू करेंगे। जिससे प्रदेश की जनता को नि:शुल्क दवा और शिक्षा को प्रदेश में लागू किया जाएगा।