Home politics श्यामलाल बैरवा का ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर स्वागत

श्यामलाल बैरवा का ब्लॉक अध्यक्ष बनने पर स्वागत

0

केकड़ी। नवनियुक्त सरवाड़ ब्लॉक अध्यक्ष श्यामलाल बैरवा का किया सम्मान। जालिया निवासी श्यामलाल बैरवा को सरवाड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त होने पर केकड़ी नगरपालिका अध्यक्ष कमलेश साहू के नेतृत्व में पार्षद गणों और कांग्रेस के वरिष्ठ जनों द्वारा माला एवं साफा पहनाकर बधाई दी और पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं विधायक केकडी एवं प्रदेश कांग्रेस के सदस्य सागर शर्मा जी का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, उपाध्यक्ष सम्पत देवी झारोटिता,जिला महामंत्री रतन पंवार, नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी, पार्षद, सरफराज गोरी, कुन्दन देवतवाल,रमाकांत दाधीच,रोहित सिंह चौहान,राजकुमार चावला,इंसाफ अली शोरगर,एडवोकेट अतुल दाधीच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता भवर जी बज,सत्यनारायणजाट,राजकीय महाविद्याल के अध्यक्ष ओम प्रकाश, युवा नेता राकेश बैरवा,महावीर कुमावत, नंदलाल कुमावत,श्याम लाल शर्मा, निर्मल शर्मा, संम्पत सिंह, दीपक शर्मा, गणराज आर्य,सहित कांग्रेस के वरिष्ठ जन् मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version