विचाधारा अलग – लेकिन गहलोत जी का मुझ पर भरोसा अच्छी बात है- मोदी
जब भी मौका मिलता है राजस्थान के कामों की सूची रखते है
हमारी विचारधारा अलग- अलग है लेकिन विकास का विजन एक है
वसुंधरा राजे को भी दी मोदी ने पूरी तव्वजो
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बातें सुनकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गहलोत की जमकर तारीफ की। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी विचारधारा अलग -अलग है लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का मुझ पर इतना भरोसा करना अच्छी बात है। ये ही लोकतंत्र की निशानी है। जब लोकतंत्र में राजनीतिक मतभेद भुलाकर एक दूसरे पर भरोसा करते है तब ही देश आगे बढ़ता है। गहलोत जी जब भी मौका मिलता राजस्थान के लिए कुछ न कुछ जरुर मांगते हैं। राजस्थान की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते है। समय समय पर याद भी दिलाते रहते है। ये अच्छी परम्परा है। गहलोत भी पीएम मोदी की बातें सुनकर मंद- मंद मुस्कराते रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राजस्थान के जयपुर से पेट्रो रसायन प्रौद्योगिकी संस्थान सीआईडी का गठन किया और आज बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा जिलों में 4 नए चिकित्सा महाविद्यालय की आधारशिला समारोह के दौरान बोल रहे थे। वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने रिमोट का बटन दबाकर चिराना समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिरला केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव गजेंद्र सिंह शेखावत पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की और जल जीवन मिशन और जोधपुर और कोटा के लिए कुछ मांगे भी रख दी। साथ ही दवा कंपनी शुरु करने के लिए भई केंद्र सरकार से मदद मांगी।
वसुंधरा राजे को मोदी ने दी पुरी तव्वजो
कार्यक्रम से घर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी वीसी से जुड़ी। राजे और मोदी लंबे समय बाद एक कार्यक्रम में एक मंच पर साथ थे। मोदी ने राजे को बहन कहकर संबोधित किया। मोदी का ये उदबोधन राजस्थान के उन नेताओं के लिए सबक है जो ये मानकर चल रहे हैं कि राजे पार्टी से अलग- थलग चल रही है। मोदी ने साफ कर दिया की राजे का राजस्थान की राजनीति में अलग स्थान है। जबकि कार्यक्रम पर अन्य मंत्री और दूसरे नेता भी वीसी से जुड़े थे। कहीं न कहीं मोदी ने इशारों- ही इशारों में विरोधियों को ये संदेश दे दिया कि राजे राजस्थान की वरिष्ठ नेता और उनका कद कहीं भी कम नहीं है। जबकि अब तक लोग मोदी और वसुंधरा के बीच मानकर चल रहे थे तल्खी। लेकिन मोदी के साथ मंच साझा करने के साथ ही बीजेपी नेताओं का वहम दूर हो गया होगा जो लगातार इस बात को प्रचारित कर रहे थे की राजे से केंद्रीय नेतृत्व नाराज चल रहा है। वसुंधरा राजे को पीएम मोदी ने कार्यक्रम में पूरी तव्वजो देकर साबित कर दिया कि वे राजस्थान की और पार्टी की वरिष्ठ नेता है।