नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामअवतार पलसानियां पीएस कलवानियां ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। मुलाकात के अवसर पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत एवं बेंगलुरु के प्रसिद्ध उद्योगपति चौधरी राम सिंह कुलहरी मौजूद रहे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजस्थान की आन बान शान के प्रतीक पगड़ी पहनाई और महाराजा सूरजमल की तस्वीर भी भेंट की ।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के संयोजकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सामाजिक ,राजनीतिक विषयों पर चर्चा की और अंतरराष्ट्रीय जाट संसद द्वारा किए जा रहे ऐतिहासिक कार्य कला, शिक्षा, साहित्य, संस्कृति, रोजगार सर्जन ,गौरवशाली इतिहास को जन-जन तक पहुंचाने की क्षेत्र में किए जा रहे सामाजिक कार्यों की जानकारी दी। जिसकी पीएम मोदी ने सराहना की और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।