जयपुर। सीएचए कार्मिकों की मांगों को लेकर सरकार से वार्ता विफल होने के साथ ही डॅा. किरोड़ी लाल मीणा ने सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। मांगे नहीं मानने पर डॅा. किरोड़ी लाल मीणा ने 22 सितंबर को राजस्थान विधानसभा पर धरने पर बैठने की घोषणा की है। इसके साथ ही डॅा. किरोड़ी लाल मीणा ने ऐलान किया कि वे सीएचए की मांगों को लेकर बीजेपी की ओर से भरोसा दिलाता हूं कि सदन के अंदर भाजपा के विधायक सरकार को इस मुद्दे पर घेरेंगे। वहीं विधानसभा के बाहर हम सब सरकार की नाक में दम करेंगे। मीणा के आश्वासन के बाद सीएचए कार्मिकों ने धरना समाप्त कर दिया। इससे पूर्व सीएचए कार्मिकों की वार्ता डॅा. पृथ्वी के साथ हुई थी। जिसमें भी कोई नतीजा नहीं निकला था। एक दिन पूर्व हुई वार्ता भी बेनतीजा ही रही। कोविड काल के दौरान राज्य में बड़ी संख्या में सीएचए संविदा पर ऱखे गए थे। डॅा. मीणा अब सरकार पर सभी सीएचए को संविदा पर रखने का दबाव बना रहे है। वे कल से अजमेर रोड़ स्थित कोठारी फार्म पर हजारों सीएचए कार्मिकों के साथ धरने पर डटे थे।