लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
जयपुर। लंबे समय की चुप्पी के बाद एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी पर बड़ा हमला बोला है। डोटासरा ने जयपुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में कहा की राठोड़, तिवाड़ी और चतुर्वेदी ये तीनों नेता आरएसएस और बीजेपी के नेताओं की सलाह के अनुसार अधिकारियों को धमका- धमका कर परिसीमन कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस नेताओँ से कहा की परिसीमन पर नजर रखना और गलत पर विरोध करना नहीं तो ये पार्षद बनने लायक भी नही छोड़ेंगे। ये तीनों नेता द्वेषता के साथ परिसीमन कर रहे हैं। लेकिन ये परिसीमन तो कर देगे वोट तो जनता ही देगी। लेकिन फिर भी सभी कांग्रेसी नेताओं को जागरुक रहकर विरोध करना होगा। वरना तो ये गड़बड़ झाला करने में जुटे हैं। जो नेता अपने हक की लड़ाई भूी नहीें लड़ सकता वो हमसे पार्षद के टिकट की भी उम्मीद मत करना ।