लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
— डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती के तहत आयोजन
नवीन कुमावत
किशनगढ़ रेनवाल। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कि. रेनवाल के तत्वावधान में शनिवार को मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के तहत सामाजिक समरसता दिवस मनाया गया।
समरसता दिवस कार्यक्रम के संयोजक राजकुमार देबंदा, सह संयोजक छीतर मल बलाई एवं शैतान सिंह गुर्जर के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य रामरतन कुमावत ने बाबा साहब अम्बेडकर की जीवनी के बारे में विस्तृत से व्याख्यान देते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अजय कुमार शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक पंडित सत्यनारायण शर्मा जिला सभाध्यक्ष रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिवप्रकाश यादव उपशाखा अध्यक्ष किशनगढ़ रेनवाल ने की। कार्यक्रम का संचालन उप शाखा मंत्री अशोक कुमार ढाका ने किया। कार्यक्रम में रामनिवास खटनावलिया और उपशाखा महिला मंत्री पुष्पा प्रजापत भी मंच पर उपस्थित रही। उपशाखा के करीब 60 कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान राजकुमार देवंदा, हरफूल सिंह कुड़ी, मोहनलाल कुमावत, आनंदीलाल कुमावत मदन लाल कुमावत, बसंत शर्मा, व्याख्याता पिंकू कुमावत, संगीता यादव, हंसराज बलाई, कन्हैयालाल कुमावत, शशि वर्मा, अली शेर खान पठान, अमजद पठान, मामराज यादव, शंकरलाल यादव, मंगलचंद यादव, रामेश्वरलाल कुमावत, संतोष तेतरवाल, नेमीचंद वर्मा, दीपक कुमार वर्मा, रामनारायण कुमावत, मुकेश टोडावत, पीयूष खटनावलिया, हीरालाल जाट सहित अन्य कई शिक्षक उपस्थित रहे।