लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उनियारा (सत्यप्रकाश मयंक)।
उपखंड क्षेत्र से सटे बूंदी जिले के पाण्डुला-धीरपुर में गत दिनों धरणीधर सेवा संस्थान मांडकला के तत्वावधान में नागर धाकड़ समाज का 27वां आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया। धाकड़ धर्मशाला पाण्डुला में बुधवार देर शाम को गणेश विदाई और भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इसके बाद रात में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि नैनवां प्रधान रहे। इस दौरान कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज की एकता से ही यह कार्यक्रम संभव हुआ है।वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की गई। प्रसादी का भोग लगाने के बाद गणेश विदाई की रस्म पूरी की गई। सम्मेलन अध्यक्ष प्रधान पदम नागर और मीडिया प्रभारी श्योजीलाल धाकड़ ने बताया कि कार्यक्रम में 47 भामाशाहों को सम्मानित किया गया। नैनवां प्रधान पदम नागर, जगदीश, ओम प्रकाश, मोरपाल, मोहन, प्रहलाद पटेल और शंकर जी प्रमुख भामाशाहों में शामिल रहे।
भजन संध्या और सम्मान समारोह का आयोजित-इसके बाद भजन संध्या एवं भामाशाह सम्मान समारोह किया गया। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। गायक सीताराम लांगड़ा ने गणेश वंदना की प्रस्तुति दी। सोनम गुजरी जयपुर और प्रकाश माली मेहंदवास ने राजस्थानी और मारवाड़ी भजन प्रस्तुत किए। नृत्यगण अनोखी राजस्थानी भीलवाड़ा, पलक राजस्थानी भीलवाड़ा और पिंकी कोटा ने नृत्य प्रस्तुति दी। कॉमेडियन मुकेश छैला ने हास्य प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन किया।
कार्यक्रम में नागरचाल 108 गांव धाकड़ समाज अध्यक्ष रमेश नागर, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश नागर, संस्थान अध्यक्ष हेमराज नागर जिलाध्यक्ष पोखर लाल धाकड़, कनवाड़ा सरपंच दीनबंधु नागर, सम्मेलन समिति कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश धाकड़, उपाध्यक्ष रामफूल धाकड़, पूर्व सरपंच सोहनलाल धाकड़, सेवानिवृत्ति नायब तहसीलदार राधेश्याम धाकड़, श्योजीलाल धाकड़, किशनलाल धाकड़ सहित नागरचाल 108 गांव व ग्राम पाण्डुला-धीरपुर के समाज बंधु मौजूद थे ।