- Advertisement -
लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
रुपनारायण सांवरिया की रिपोर्ट
जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई। AGTF के ADG दिनेश एमएन के निर्देशन पर हुआ बड़ा एक्शन। पुलिस ने एक लाख के इनामी अपराधी राजवीर गुर्जर को हरियाणा से गिरफ्तार किया। वर्ष 2019 में पपला गुर्जर को बहरोड़ थाने से हिरासत से भगाने में राजवीर गुर्जर को गिरफ्तार किया।
मुल्जिम से एक AK 56राइफल, 2 मैगज़ीन, 7 राउंड बरामद
यह कार्रवाई एडिस्नल एसपी सिद्धांत शर्मा की अगुवाई मे फूलचंद टेलर डीवाईएसपी,कमलेश चौधरी एसपी,शैलेन्द्र शर्मा एएसआई, रामावतार हैड कांस्टेबल,सुधीर , बृजेश ,लोकेश द्वारा की गई।
- Advertisement -