चूल्हे की मिट्टी लेने गए एक ही परिवार के चार लोगों की गड्ढे में दबने से मौत

0
117
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

राजेंद्र शर्मा ब्यूरो चीफ भरतपुर की रिपोर्ट

भरतपुर।  भरतपुर – मिट्टी की ढाय गिरने से,एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। सभी की, एक साथ जली चिता ।, सभीयूपी के फतेहपुर सिकरी उत्तू गांव निवासी थेे , गमगीन माहौल से चारों तरफ पसरा सन्नाटा । घर में चूल्हा बनाने वाली पीली मिट्टी लेने गए थे सभी लोग ।गहनौली मोड़ थाना क्षेत्र स्थित नगला जंगी के पास हुआ था हादसा।

हादसे में अनाथ हुआ बच्चा

कैसे हुआ हादसा

जंगी के जंगला के पास  चंबल प्रोजेक्ट पाइपलाइन के लिए खुदाई के करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में एक ही परिवार के 6 लोग चूल्हे के लिए मिट्टी निकाल रहे थे।  इसी दौरान मिट्टी का टीबा ढह गया जिसमें सभी लोग दब गए ,चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।  सभी यूपी के फतेहपुर सीकरी के निवासी हैं ।गरीब परिवार से हैं।  चूल्हे की पुताई के लिए मिट्टी लेने गए थे । चंबल योजना के तहत यहां पानी का पाइपलाइन डाली गई थी। करीब 20 लोग ट्रॉली सहित मिट्टी निकालने पहुंचे थे ,गड्ढे में पाइप लाइन डाली हुई थी, जिस समय किनारे से मिट्टी निकाल रहे थे इसी बीच हादसा हो गया । ग्रामीणों ने लोगों को बचाने की कोशिश की ,निकाला भी लेकिन अनुकूल पुत्र विजेंद्र सिंह ,योगेश कुमारी पत्नी अमित सिंह, विनोद देवी पत्नी मुंशीलाल की मृत्यु हो गई और बिल्ला देवी पत्नी श्रीपत सिंह दिनेश महार और जय श्री गंभीर घायल है इनमें चार लोगों की मृत्यु हो गई।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here