जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी के तीनों कृषि कानूनों के वापस लेने की घोषणा का स्वागत किया है। साथ ही उन्होंने किसानों की दूसरी मांगों एमएसपी और किसानों की आय दुगनी कैसे हो सहित अन्य मुद्दों पर अपनी बात रखने की मांग की है। गहलोत ने कहा कि ये किसानों की एकता की जीत है। ये उन तमाम किसानों की जीत है जिन्होंने सरकार से लड़ते- लड़ते अपनी शहादत दे दी। आखिरकार मोदी जी को यूपी और पंजाब चुनावों को देखते हुए किसानों के आगे झुकना पड़ा है। हाल ही में देश में हुए चुनावों में बीजेपी को जिस तरह से हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान में तो जमानत तक जब्त हो गई। इससे बड़ी दुर्गति क्या हो सकती थी। इसलिए मोदी जी को ये फैसला वापस लेना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद किसानों को उनकी बातों पर यकीन नहीं हो रहा है। इसलिए मोदी जी को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाकर अध्यादेश लाकर इऩ कानूनों को तुरंत प्रभाव से वापस लेना चाहिए।
- Advertisement -
- Advertisement -