नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अपनी बेबाकी और साफगोई के लिए जाना जाता है। वे वर्तमान राजनीति से इतने व्यतीत है कि कई बार ऐसी बातें बोल देते हैं, जिसके लिए बड़ा जिगरा चाहिए। गडकरी कई बार लीख से हटकर कई बार ऐसी बात बोल देते हैं जो वाकई में लोगों को सोचने पर मजबूर कर देती है। आज भी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कभी-कभी मन करता है कि राजनीति ही छोड़ दूँ, समाज में और भी काम है जो बिना राजनीति के किए जा सकते हैं। गडकरी ने कहा कि महात्मा गांधी के समय की राजनीति और आज की राजनीति में बहुत फर्क है । बापू के समय राजनीति देश, समाज के विकास के लिए होती थी, अब राजनीति का मतलब सिर्फ सत्ता होती है। हमें समझना होगा राजनीति का क्या मतलब है। क्या यह समाज ,देश के कल्याण के लिए है, या फिर यह सरकार में रहने के लिए है?
मुख्यमंत्री,मंत्री इसलिए दुःखी पता नहीं कब हटा दिए जाएंगे
गडकरी ने हाल ही में एक और बड़ा बयान दिया था गडकरी ने कहा था कि आज कल हर कोई दुखी है जो मुख्यमंत्री बनते हैं मंत्री बनते हैं, वह इसलिए दुखी रहते हैं ना जाने कब हटा दिया जाएगा। विधायक इसलिए दुखी है क्योंकि वह मंत्री नहीं बन पाए । मंत्री दुखी हैं क्योंकि उन्हें अच्छा नहीं महकमा नहीं मिला ।राज्य मंत्री से दुखी हैं ,क्योंकि उन्हें स्वतंत्र प्रभार नहीं मिला। कैबिनेट मंत्री इसलिए दुःखी है न जाने कब हटा दिया जाएगा।