सीएम चन्नी के ख़िलाफ़ भाजपा नेताओं की टिप्पणियों ने मामले की गम्भीरता को कम किया
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक होने को गम्भीर मामला है। पूर्व में दो प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या हो चुकी है। जिसके बाद प्रधानमंत्री की सुरक्षा की पृरी जिम्मेदारी एसपीजी को दी गई है। पीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसपीजी एक्ट में विशेष प्रावधान किए गए हैं। पीएम के दौरे में सुरक्षा की जिम्मेदारी एसपीजी के पास होती है और राज्य पुलिस एसपीजी और आईबी के निर्देशानुसार ही काम करती है। एसपीजी की बगैर अनुमति के प्रधानमंत्री का काफिला आगे नहीं बढ़ सकता।
एसपीजी स्पष्ट करें 2 घंटे तक सड़क मार्ग पर क्यों घूमाती रही पीएम को
एसपीजी को बताना चाहिए कि बिना पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के प्रधानमंत्री को 2 घण्टे तक की सड़क यात्रा क्यों कराई। जबकि एसपीजी को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने किसानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में पहले ही जानकारी दे दी थी। इसके बावजूद पीएम को किसानों के प्रदर्शन वाले रास्ते पर ले जाने की अनुमति एसपीजी ने क्यों दी? इस पर राजनीति करने की बजाए एसपीजी, आईबी और अन्य एजेंसियों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। भाजपा नेताओं द्वारा इस मुद्दे पर सीएम चन्नी के खिलाफ की गई टिप्पणियों से इस मुद्दे की गंभीरता कम होती है। इसकी निंदा की जानी चाहिए।