नई दिल्ली। पैगंबर साहब पर विवादास्पद बयान देने के बाद कानपुर में भड़की हिंसा और भारतीय जनता पार्टी की चारों तरफ निंदा के बाद आखिरकार भारतीय जनता पार्टी ने एक्शन लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने एक पत्र जारी कर बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को पार्टी से 6 साल के निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही एक बयान जारी कर कहा है कि भाजपा सभी धर्मों का सम्मान करने वाली पार्टी है ।
भाजपा ने नूपुर शर्मा के अलावा दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता नवीन जिंदल पर भी कार्यवाही है। जिंदल को भी पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है ।जिंदल ने नूपुर शर्मा के बयान को रिटवीट किया था।
भाजपा आई बैकफुट पर
भाजपा की ओर से जारी बयान में कहा गया कि आजादी के 75 वें साल में भारत एक श्रेष्ठ भारत की भावना लगातार मजबूत हो रही है। हमारी पहली प्राथमिकता अखंड भारत और विकास है। देश की एकता बनी रहे इसलिए हम लगातार काम कर रहे हैं।