- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जनता को मंहगाई की मार से राहत देने का हल्का सा प्रयास किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर 8 ₹ प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये लीटर एक्साइज ड्यूटी कम करने की घोषणा की है। इससे आम लोगो को 9.50 ₹ प्रति लीटर पेट्रोल और ₹7 प्रति लीटर डीजल सस्ता मिलेगा । साल भर में एक घरेलू कनेक्शन पर 12 सिलिेंडरों पर प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। सरकार की इस घोषणा का लाभ देशभर के उपभोक्ताओं को मिलेगा। इसका लाभ रात्रि 12:00 बजे से मिलेगा। कुछ दिनों पूर्व ही पीएम मोदी ने मंहगाई के लिए राज्य सरकारों को जिम्मेदार ठहराया था।इसके बाद राज्य सरकारों ने एक्साइज डयूटी कम करने की मांग की थी। अब राज्य सरकारों पर भी इस बात का दबाव रहेगा की वे भी टैक्स में कमी कर उन्हें राहत दे।
- Advertisement -