नई दिल्ली ।भारतीय जनता पार्टी ने एनडीए की तरफ से जगदीप धनखड़ को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया है। आपको बता दें कि जगदीप धनकर वर्तमान में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल हैं और पूर्व में केंद्रीय मंत्री भी रह चुके हैं ।राजस्थान के झुंझुनू जिले के रहने वाले हैं रहने वाले हैं।
जगदीप धनकड़ के नाम का ऐलान भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में किया। आपको बता दें झुंझुनू जिले के रहने वाले हैं,पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं सांसद रह चुके हैं और लंबे समय से उनका पूरा परिवार जयपुर में ही रह रहा है । ऐसे में राजस्थान वासियों के लिए यह बड़ी खबर है जब भैरों सिंह शेखावत जी के बाद राजस्थान की धरती से दूसरा उपराष्ट्रपति मिलने जा रहा है । वे सुप्रीम कोर्ट के वकील रहे हैं।
किसान वर्ग से होगा उपराष्ट्रपति
भारतीय जनता पार्टी ने जगदीप धनखड़ का नाम उपराष्ट्रपति पद के लिए तय करके एक बड़ा काम किया है। देश में जिस तरह से किसान वर्ग में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नाराजगी बढ़ रही थी, ऐसी स्थिति में उन्होंने पहली बार किसान वर्ग के किसी व्यक्ति को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है।