Home latest पायलट झुके, गहलोत को बताया पिता समान

पायलट झुके, गहलोत को बताया पिता समान

0

टोंक। राजस्थान की राजनीति में इन दिनों तल्खी ज्यादा है। कभी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बयान के बहाने तो कभी किसी और बहाने । नेता एक – दूसरे को टारगेट करने में जुटे है। केंद्रीय मंत्री के बयान के आधार पर एक बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट के खिलाफ हमला बोला तो सबको लगा अब पायलट खेमा भी मोर्चा खोल देगा। दरअसल गहलोत बोले की सरकार गिराने की बात पर गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ सचिन पायलट भी मिले हुए थे। ये बात खुद गजेंद्र सिंह ने एक बयान में कही। गजेंद्र सिंह ने चौमूं में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कह दिया कि सचिन पायलट से चूक हो गई वरना तो मध्यप्रदेश की तरह यहां भी हालात दूसरे होते। इस बयान पर मुख्यमंत्री गहलोत आक्रामक हो गए और उन्होंने कहा कि गजेंद्र सिंह के बयान से साफ हो गए कि सचिन पायलट और ये मिले हुए थे और सरकार गिराने की साजिश में शामिल थे। इस पर सचिन पायलट ने कहा कि गहलोत साहब ने न जाने क्या- क्या कहा मैं इस पर नहीं जाना जाता है ,उनके बयानों को अनावश्यक नहीं लेना चाहिए। वे वरिष्ठ नेता है और मेरे पिता तुल्य है। इसलिए मैं उनके बयान पर कोई बात नहीं करना चाहता। वे जो बयान दे ये उनका अधिकार है। मैं उनके बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता।

पायलट के बयान से पसीजें गहलोत?

सचिन पायलट के इस बयान से ही पूरा पासा पलट गया। अब गहलोत का मन पसीज सकता है। दरअसल राजनीति में जब सामने वाले के सामने इतनी लंबी लकीर खींच दो तो उसे फिर मानना ही पड़ता है कि आखिर जब सामने वाले ने हथियार डाल ही दिए तो इसे लंबा खिंचना ठीक नहीं है। लोगों को लगता है पायलट के इस बयान से मुख्यमंत्री गहलोत के स्वाभिमान को सम्मान मिलेगा। वे भी बीती बातों को भूलने की कोशिश करेंगे। राजनीति के जानकारों का कहना है कि पायलट की चुप्पी और पायलट का झुकना इस बात को साबित करता है कि वह समय के साथ चलना सीख गए हैं और उन्होंने गैरों से टकराव के बजाय समझौते की राजनीति स्वीकार कर ली है जो आने वाले समय में उनके लिए फायदेमंद साबित होगी और आप लोग ही कहने लगे हैं क्या गहलोत भी पायलट को माफ करेंगे। वैसे भी कह लो तो बड़ा दिल वाला माना जाता है उम्मीद की जानी चाहिए कि पुरानी बातों को बोलते हुए पायलट को माफ करेंगे वैसे भी राजनीति में कोई स्थाई दोस्त और दुश्मन नहीं होता है इसलिए माना जा सकता है कि आने वाले समय में सचिन पायलट के अच्छे दिन आने वाले हैं और गहलोत भी बड़े मुकाम पर पहुंचने वाले हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version