झारखंड । हेमंत सोरेन ने झारखंड वासियों को नए साल का तोहफा देने की घोषणा की है। हेमंत सोरेन ने कहा कि 26 जनवरी से झारखंड में रहने वाले बीपीएल परिवारों को ₹25 लीटर सस्ता पेट्रोल और डीजल मिलेगा। हालांकि उन्होंने अभी तक यह नहीं तय किया कि एक बीपीएल परिवार को कितना डीजल और पेट्रोल मिलेगा। क्या लिमिट होगी। इस पर अभी तक सरकार ने कोई निर्णय नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है बीपीएल परिवारों को लुभाने का एक तरीका है और चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।