Home national भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राज्यसभा में कैंसर रोगियों की बढ़ती...

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राज्यसभा में कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या पर जताई चिंता, स्वास्थ्य मंत्री ने दिया जवाब

0


उतर प्रदेश में सर्वाधिक कैंसर रोगी, राजस्थान भी टॉप टेन में, राज्य सरकार ने बीमारी को डे केयर पैकेज में किया शामिल

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में जांच से लेकर उपचार तक हरसंभव कर रहा है सहयोगजाधव

नई दिल्ली /जयपुर/ सुमेरपुर।( अरविंद जोशी वरिष्ठ संवाददाता) भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने राजस्थान सहित देशभर में कैंसर रोगियों की संख्या में लगातार साल दर साल हो रही वृद्धि को लेकर चिंता व्यक्त की। राठौड़ ने कैंसर रोगियों की बढ़ती संख्या और रोग निदान के प्रयासों के संबंध में राज्यसभा में सवाल उठाया है। राठौड़ ने केंद्र सरकार से कैंसर रोगियों को सस्ता और सुलभ इलाज मुहैया करवाने की अपील भी की है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के राज्यसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में केंदीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रताप राव जाधव ने अपने लिखित जवाब में संसद को जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर है। इसमें भी विशेष रूप से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को राहत प्रदान करते हुए ‘‘आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना‘‘ में इसका इलाज उपलब्ध करवाया है। इतना ही नहीं, देश के जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, एम्स जैसे केंद्रीय मेडिकल संस्थानों में इलाज निःशुल्क है या फिर रियायती दरों पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

वहीं कैंसर रोगियों को रियायती दरों पर दवा उपलब्ध हो सकें इसके लिए 131 कैंसर रोधी अनुसूचित दवा की अधिकतम दर तय कर दी और दूसरी ओर 43 कैंसर रोधी गैर अनुसूचित दवा के व्यापार मार्जिन को भी सीमित कर दिया गया। वहीं केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर भी 83 उत्पाद कैंसर के इलाज के लिए उपलब्ध करवाए जा रहे है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि देश में 2019 से लेकर 2023 तक 5 साल के दौरान कैंसर रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज हुई है। जहां देश में 2019 में 13 लाख 58 हजार कैंसर रोगी रिकॉर्ड किए गए थे, वहीं 2023 दिसंबर तक इनकी संख्या 14 लाख 96 हजार तक पहुंच गई। इसी तरह राजस्थान में जहां 2019 में कैंसर रोगियों की संख्या 69000 थी, वो पांच साल में बढ़कर 76655 तक पहुंच गई। अधिकांश तौर पर मुख कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर के मामले अधिक देखने को मिल रहे है। देश में 2023 में सर्वाधिक कैंसर रोगियों की संख्या के मामलों में उत्तर प्रदेश पहले और महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर है। यूपी में 2 लाख 15 हजार तो महाराष्ट्र में 1 लाख 24 हजार कैंसर ग्रस्त मरीज है। इसी तरह पश्चिम बंगाल और बिहार तीसरे और चौथे नंबर पर है। राजस्थान देश में कैंसर मरीजों की संख्या में 8वें नंबर पर है, यह चिंता जनक स्थिति है। हालांकि राजस्थान सरकार ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों को डे-केयर पैकेज में शामिल करने का ऐतिहासिक कार्य किया है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान आरोग्य मंदिर में 30 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों की सामान्य कैंसर की जांच की जा रही है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version