Home latest केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आदिवासी सम्मेलन में की शिरकत

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते आदिवासी सम्मेलन में की शिरकत

0

जयपुर अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी भाग लिया। बिरला सभागार में आयोजित सम्मेलन में परिषद अध्यक्ष के.सी घुमरिया ने कुलस्ते का राजस्थान की ओर से स्वागत किया। सम्मेलन में भाजपा सांसद अर्जुन लाल मीणा, पूर्व सांसद राष्ट्रीय अध्यक्ष जी भाई डामोर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय महासचिव अरविंद नेताम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवाजीराव मोघे, झारखंड के पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश कोषाध्यक्ष हनुमान साई सिरसी सहित देशभर से विभिन्न अंचलों से आए आदिवासी नेता मौजूद रहे।

आदिवासी समाज को एकजुट करना है उद्देश्य

के.सी घुमरिया ने बताया कि सम्मेलन का मकसद देश भर के आदिवासियों को एकजुट रखना और आदिवासी सभ्यता एवं संस्कृति का संरक्षण करना है। उनके संवैधानिक हितों की रक्षा करना है। इसके साथ ही आदिवासियों की समस्याओं पर गहन चर्चा की गई । वर्तमान में प्रदेश में आदिवासियों के हितों की रक्षा ,आरक्षण और निजी क्षेत्र में आरक्षण, शिक्षा ,स्वास्थ्य एवं पांचवी अनुसूची की पालना तथा विकास के नाम पर विस्थापन सहित अन्य ज्वलंत मुद्दों पर राजनीति पर चर्चा की गई । सम्मेलन में 1500 से अधिक आदिवासी प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं ,जिसमें देशभर के प्रतिनिधि शामिल है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version