एनसीपी विपक्ष में बैठने को तैयार- पवार

0
- Advertisement -

मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच अब एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा कि उनकी पार्टी विपक्ष में बैठने को तैयार है। आपको बता दे कि इस समय शिव सेना की गठबंधन सरकार खतरे में है। शिव सेना के नेता एकनाथ शिंदे अपने 40 समर्थकों के साथ बगावत कर चुके है। ऐसे में उद्दव ठाकरे सरकार खतरे में है। उद्दव ठाकरे बार – बार अपील कर रहे है लेकिन शिंदे बीजेपी के साथ सरकार बनाने को आमदा है। ऐसे में एनसीपी नेता शरद पवार का आगे आकर ये कहना कि हम विपक्ष में बैठने को तैयार है। बड़ी बात है। पवार के बयान से लग रहा है कि अब उद्दव के हाथ से सरकार निकल चुकी है। ऐसे में कांग्रेस और एनसीपी के पास विपक्ष में बैठने के सिवा कोई चारा नहीं है।

- Advertisement -
Previous articleपायलट झुके, गहलोत को बताया पिता समान
Next articleईआरसीपी को लेकर भाजपा गंभीर बुलाई बैठक
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here