Home latest उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर में बीजेपी, पंजाब में आप, और गोवा ...

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर में बीजेपी, पंजाब में आप, और गोवा कांग्रेस बना सकती है सरकार

0

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बीच एग्जिट पोल सामने आ चुके है। एक्जिट पोल के बाद कहा ये जा रहा है कि पंजाब में आप पार्टी क्लीन स्वीप कर रही है। यहां आप पार्टी की सरकार बनने वाली है। यहां पूर्वानुमान के अनुसार 76 से 90 सीटें जीतते हुए नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस 24 से 29 सीटों पर जीत रही है। ऐसे में यहां आप पार्टी की सरकार बनने जा रही है।

उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार फिर से रिपीट होने जा रही है। यूपी में एग्जिट पोल में योगी सरकार को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है। बीजेपी के पक्ष में 49 फीसदी तो सपा पार्टी के पक्ष में 34 वोट पड़े है। बीएसपी को 12 फीसदी वोट मिले है। बीजेपी वर्सेज समाजवादी पार्टी की लड़ाई सामने आई है। यूपी में 235 से 250 सीटें जीतते हुए नजर आ रही है। वहीं समाजवादी पार्टी को 120 से 135 सीटें मिलने का पूर्वानुमान है। बसपा को 15 से 20 और कांग्रेस को 1 से 4 सीटें जीतने का पूर्वानुमान है।

उत्तराखंड- एग्जिट पोल के अनुसार उत्तराखंड में कांग्रेस 36 से 46 सीटें जीतने का अनुमान बताया जा रहा है। वहीं कांग्रेस को 20 से 30 सीटें मिलने की उम्मीद की जा रही है। इससे साफ है कि अभी तक जो एग्जिट पोल सामने आया है उससे उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। क्या रहेंगे नतीजे इसका हकीकत तो 10 मार्च को ही सामने आएगी।

मणिपुर। मणिपुर में पूर्वानुमान के अनुसार 41 फीसदी वोट बीेजेपी के समर्थन में पड़े है। कांग्रेस को 18 फीसदी ही वोट मिले है। इसलिए यहां पर बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। यहां बीजेपी 33 से 43 सीटें जीतने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं कांग्रेस पार्टी

गोवा– एग्जिट पोल के अनुसार गोवा में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरेगी। गोवा में कांग्रेस को 18 से 20 सीटें और बीजेपी को 14 से 18 सीटें मिलने का पूर्वानुमान है। वहीं अऩ्य पार्टियों को 0- 5 सीटें मिलने का अनुमान है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version