Home national आरएसएलडीसी में 5 लाख की रिश्वत लेते मैनेजर राहुल गिरफ्तार

आरएसएलडीसी में 5 लाख की रिश्वत लेते मैनेजर राहुल गिरफ्तार

0

नीरज के पवन सहित 9 अधिकारी- कर्मचारियों के कमरे सील

जयपुर । राजस्थान कौशल विकास में रिश्वतखोरी का कौशल भी देखा गया । जहां एसीबी ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आरएसएलडीसी में मैनेजर राहुल को ₹500000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । इसके साथ ही आरएसएलडीसी में नीरज के पवन समेत नौ अधिकारी कर्मचारियों के कमरे भी सील कर दिए गए हैं । एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि राशि आरोपी राहुल ने कौशल विकास ट्रेनिंग की परमिशन देने की एवज में मांगी थी। इसमें अन्य कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई थी । इसलिए एसीबी के अधिकारियों ने नीरज के पवन सहित अन्य अधिकारी भी शामिल होने की संभावना के चलते उनके कमरे सील कर दिए। ऐसे में एसीबी ने कौशल विकास के चीफ नीरज के पावन सहित नौ अधिकारी- कर्मचारियों के कमरे सीज कर दिए। एसीबी को लगातार कौशल विकास में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थी और लंबे समय से एसीबी के टारगेट तक राजस्थान कौशल विकास था।

नीरज के पवन सहित 9 अधिकारी- कर्मचारियों के रुम सीज

ऐसे में पीड़ित ने मैनेजर राहुल के खिलाफ कौशल विकास ट्रेनिंग की परमिशन दिलाने की एवज में ₹500000 रिश्वत मांगी तो उसने एसीबी को इस मामले की शिकायत कर दी और एसीबी ने मामले की सत्यता पता लगाने जब इस पर काम किया तो यह बात सही निकली । इसके बाद पीड़ित को आरोपी मैनेजर राहुल को रिश्वत के ₹500000 लेकर मौके पर भेजा गया। जिसे लेते ही एसीबी की टीम ने आरोपी मैनेजर राहुल को गिरफ्तार कर लिया और अन्य अधिकारी कर्मचारी किसी तरह की गड़बड़ नहीं कर सके इसके लिए आरएसएलडीसी के 9 कर्मचारी अधिकारियों के कमरों को पूरी तरह से सील कर दिया गया । जो कर्मचारी जो कर्मचारी अधिकारी जहां था उसे वहीं पर खड़ा कर दिया गया और उसे जांच पड़ताल के बाद घर भेजा गया। उनके दस्तावेजों को खंगाल कर कार्यवाही की जा रही है। जिससे रिश्रवत के खेल में कौन- कौन शामिल है इसका पर्दाफाश किया जा सके। एसीबी मैनेजर राहुल से पूछताछ कर रही है कि यह राशि आरएसएलडीसी के अधिकारियों में बांटी जाती थी या फिर उसने ये राशि खुद के लिए ही ली है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version