ज़िला कलक्टर रहे गंगापुर-सहाडा उपखंड के दौरे पर

0
65
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में आमजन की सुनी परिवेदनाएं, अधिकारियों को मौके पर ही निस्तारण के दिए निर्देश

जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका निश्चित समय अवधि में निस्तारण करे अधिकारी – ज़िला कलक्टर

भीलवाड़ा। (विनोद सेन) जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू गुरुवार को गंगापुर-सहाडा उपखण्ड में आयोजित उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में पहुँचे, जहां उन्होंने कहा है कि अधिकारी जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने देने की मंशा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करे। राज्य सरकार की मंशानुसार जनता की समस्याओं को सुनने और उनका समाधान पूर्ण निष्ठा से करने का प्रयास ही अधिकारियो की प्राथमिकता होनी चाहिये।

ज़िला कलक्टर ने जनसुनवाई के दौरान अधिकारियो को निर्देशित किया की जन समस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका निश्चित समय अवधि में निस्तारण नहीं किया गया तो अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। जनसुनवाई कार्यक्रम में आमजन जिला कलक्टर संधू की सादगी को हर परिवादी ने सराहा ।

जिला कलक्टर द्वारा अपने नजदीक कुर्सी लगाकर हर परिवादी से उनकी समस्या गंभीरतापूर्वक सुनी जिससे आमजन खासा प्रभावित रहे व उनकी समस्याओं का निस्तारण भी हुआ। जनसुनवाई के दौरान स्थानीय निवासी विमला देवी खटीक के 13 वर्षों से लंबित  प्रकरण का निस्तारण किया गया तथा मौक़े पर ही उन्हें परित्यक्ता प्रमाण पत्र बनवाकर प्रदान किया गया।

जनसुनवाई में 72 परिवादियों में  सबसे ज्यादा गंगापुर नगरपालिका क्षेत्र में अतिक्रमण और बेतरतीब खड़े वाहनों को लेकर परिवारों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई जिस पर जिला कलक्टर संधू  ने नगर पालिका प्रशासन को एक माह का विशेष अभियान चलाकर अस्थाई अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए।

- Advertisement -
Previous articleतारबंदी में करंट से बालक की मौत का मामला गर्माया
Next articleपीएम कुसुम योजना
loktodaynews
लोक टूडे न्यूज " जनता की आवाज " देश की खबरों का एक मात्र वेब पोर्टल है। इस न्यूज पोर्टल के माध्यम से लोगों की आवाज को सत्ता के गलियारों तक पहुंचाना ही प्रमुख लक्ष्य है। खबरें निष्पक्ष और बगैर किसी पूर्वाग्रह के प्रकाशित की जाएगी। लोक टुडे के नाम से दैनिक और पाक्षिक समाचार पत्र भी है। यू ट्यूब चैनल भी चलाया जा रहा है। आपका सहयोग अपेक्षित है। आप भी खबर , फोटो यहां भेज सकते हैं। आप वैबसाइट और पेपर से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते है। 9829708129, 8209477614,neerajmehra445@gmail.com, loktodaynews@gmail.com प्रधान संपादक नीरज मेहरा जयपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here