युवती की तबीयत बिगड़ी ,गोली ली, इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम

0
33
- Advertisement -

घर पर डॉक्टर बनना हुआ जानलेवा साबित

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

राजसमंद से गौतम शर्मा की रिपोर्ट

राजसमंद । करतवास गांव की युवती ने उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में तोड़ा दम फैली सनसनी।

राजसमन्द जिले के कुंवारिया थानां क्षेत्र के करतवास गांव की युवती का मंगलवार को अल सवेरे महाराणा भोपाल अस्पताल उदयपुर में ईलाज के दौरान मौत हो गई है, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया है ।
एएसआई नारायण सिंह,हेड कांस्टेबल सुरेश चंद्र वर्मा सूचना पर अस्पताल मौके पर पहुंचे हैं पुलिस ने बताया कि सजना उम्र 24 वर्ष पुत्री धन सिंह निवासी करतवास ने अपनी तबियत खराब होने से अपने घर पर गोली ली थी जिसे उसकी तबीयत बिगड़ गई इस पर परिजन उसे आरके अस्पताल राजसमन्द लेकर पहुंचे जहां तबियत अधिक बिगड़ने से उन्हें उदयपुर महाराणा भोपाल में रेफर कर दिया जहां अल सवेरे 3बजे के करीब ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया पुलिस ने मृतका युवती के भाई मनोहर सिंह की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी बताएं कि की युवती के माता-पिता नहीं है पिताजी की 20 साल पूर्व मौत हो गई थी जबकि माता की कोरोणा काल के समय मौत हो गई थी।  परिवार में तीन भाई व एक बेटी थी जिनकी तबीयत खराब हो गई थी और ईलाज के दौरान मौत हो गई ।घटना को लेकर करतवास गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया। घटना को लेकर परिजनों का रोरो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here