अलवर के रामगढ़ में गरजे डॉ. सतीश पूनियां, भाजपा सबका साथ सबका विकास की बात करती है
……
मोदी सरकार देश के किसानों, युवाओं और माता-बहनों को कल्याणकारी योजनाओं से मजबूत करने का काम कर रही; डॉ. पूनियां
सतीश पूनियां 8 नवंबर को खींवसर और 9 नवंबर को देवली उनियारा में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे चुनाव प्रचार
विशेष संवाददाता
जयपुर, अलवर। झुंझुनू विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भाम्बू के समर्थन में चुनाव प्रचार के बाद भाजपा हरियाणा प्रभारी एवं भाजपा राजस्थान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां अलवर जिले के प्रवास पर पहुंचे जहां उन्होंने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह के समर्थन में किसान एवं प्रबुद्धजन सम्मेलन को संबोधित कर भाजपा को भारी मतों से जिताने की अपील की। सतीश पूनियां 8 नवंबर को नागौर जिले के खींवसर में भाजपा प्रत्याशी रेवंतराम डांगा और 9 नवंबर को टोंक जिले के देवली उनियारा में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र गुर्जर के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
बीजेपी करती है सबका साथ सबका विकास की सोच पर काम
रामगढ़ में संबोधित करते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि, जिनको भारत माता के नारे पर परहेज है हमें उनसे ऐतराज है, यमुना जल समझौते के तहत जो पानी आएगा क्या वह सिर्फ हिंदू के ही घर जाएगा वह सबके घर जाएगा, इसलिए हम जाति, पंथ और मजहब की राजनीति नहीं करते, जो हिंदुस्तान का जाया है, हिंदुस्तान की खाता है उसको हिंदुस्तान का गान गाना पड़ेगा, हम सबका साथ और सबका विकास वाले लोग हैं।
उन्होंने कहा कि, लेकिन 55 सालों में कांग्रेस ने जाति, पंथ और बिरादरी की बात की, देश के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड देने का काम अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था, कांग्रेस ने नहीं किया था, साथ ही केंद्र की भाजपा एनडीए मोदी सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना को मजबूती देते हुए फसलों को बीमा देने का काम भी किया है, मोदी सरकार किसान क्रेडिट कार्ड से लेकर पीएम किसान सम्मन निधि, उज्जवला, आयुष्मान, जन-धन इत्यादि तमाम योजनाओं के जरिए देश के किसानों, युवाओं और माता-बहनों को मजबूत करने का काम कर रही है।
अलवर जिले की रामगढ़ की इस धरती से किसान सरदारी की साक्षी में विश्व के लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दूंगा जिन्होंने छोटे किसानों की सुध लेकर 6 हजार रुपये का आर्थिक संबल देने का जो काम किया है, यह विश्व की सबसे बड़ी योजना है, देश के 12 करोड़ किसानों को ढाई लाख करोड रुपए का संबल पीएम किसान सम्मान निधि के जरिए मोदी सरकार देने का काम कर रही है, जो किसानों के उत्थान के लिए ऐतिहासिक योजना है।
राजस्थान में भाजपा सरकार करती है विकास
राजस्थान में जब भाजपा की सरकार होती है तो प्रदेश के बुनियादी विकास के लिए समर्पित होकर काम करती है, अंत्योदय को राजस्थान के जन-जन और घर-घर तक पहुंचाने वाले भैरोंसिंह शेखावत से लेकर वसुंधरा राजे तक और अब भजनलाल सरकार किसानों, युवाओं के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है, कांग्रेस के राज में पेपर लीक से युवाओं के सपनों के साथ कुठाराघात हुआ था, लेकिन अब प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में युवाओं के सपनों को साकार कर रही है और पेपर लीक माफियाओं को जेल में डाल रही है और आगामी दिनों में प्रदेश की भाजपा सरकार 4 लाख भर्तियां करने जा रही है, यह सरकार किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है।
रामगढ़ का चुनाव रामगढ़ की जनता की भलाई का चुनाव है, रामगढ़ के स्वाभिमान का चुनाव है, मुझे जानकारी मिली कि रामगढ़ से हमारे भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी सुखवंत सिंह यह चौथा चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन वनवास तो 14 वर्ष का ही होता है, रामगढ़ के विकास और स्वाभिमान के लिए इस सीधे सच्चे सरल इंसान सुखवंत सिंह के लिए रामगढ़ की किसान सरदारी को जुटना होगा, चाहे आंधी आए तूफान आए लेकिन भाजपा को वोट देकर सुखवंत सिंह को विधानसभा में भेजने का काम यहां के किसान, जवान और मातृशक्ति करेगी यह मुझे पूरा भरोसा है।
रामगढ़ का चुनाव राष्ट्रवाद का चुनाव है, रामगढ़ के विकास का चुनाव है, इसलिए यह मानसिकता की लड़ाई उन लोगों से है जो धमकियां देते हैं भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह इंशाल्लाह, जो कहते हैं कि भारत को बांग्लादेश बना देंगे, तो रामगढ़ का चुनाव ऐसे लोगों की मानसिकता के खिलाफ है।
किसान सम्मेलन में सतीश पूनियां के साथ केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी, विधायक रमेश खींची, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, सुखवंत सिंह, युवा मोर्चा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा सहित तमाम पदाधिकारी, भारी संख्या में किसान और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।