लोक टुडे न्यूज नेटवर्क
उदयपुर जिले में बावलवाड़ा पुलिस की कार्रवाई
हत्या की आरोपी पत्नी गिरफ्तार, दो नाबालिक बेटे निरुध्द
मामूली कहासुनी पर पेट्रोल उड़ेल जला दिया था पत्नी व नाबालिग बच्चों ने
जयपुर/उदयपुर । रिश्तो में इतनी कड़वाहट और इतनी असहनशीलता आ गई है कि मामूली सी बात पर पति-पत्नी और बच्चे एक दूसरे के दुश्मन कब हो जाते हैं पता ही नहीं चलता। बावलवाड़ा थाना क्षेत्र के कातरवास गांव में 13 अक्टूबर को बच्चों को अस्पताल दिखाने के दौरान देरी से लौटने के मामूली घरेलू झगड़े के बाद पेट्रोल उड़ेलकर पिता की हत्या करने के मामले में थाना पुलिस ने आरोपी दोनों नाबालिक बेटों को निरुद्ध कर पत्नी जीजा देवी को गिरफ्तार कर दिया है।
बेटे को अस्पताल दिखाने गए थे पिता
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 13 अक्टूबर को कातरवास गांव निवासी ईश्वरलाल उर्फ सुनील मीणा ने अस्पताल में पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी पत्नी जीजा देवी और बच्चा हॉस्पिटल गए थे। अस्पताल से देरी से आने के कारण उसने कारण पूछा तो वह झगड़ा करने लगे। शाम करीब 5:00 बजे उसका बेटा पेट्रोल लेकर आया और मुझ पर डाल दिया और छोटे भाई से माचिस मंगवा कर आग लगा दी। इस घटना में उसकी पत्नी भी शामिल थी। इसके बाद सभी उसे जलता हुआ छोड़कर भाग गए। मैं किसी प्रकार अपनी चाची के घर गया और वो मुझे हॉस्पिटल लेकर आए। इससे एक दिन पहले भी उसकी पत्नी और बच्चों ने उसके साथ मारपीट की थी रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई।
ईश्वर लाल उर्फ सुनील मीणा की हुई मौत
इसी बीच इलाज के दौरान 16 अक्टूबर को ईश्वरलाल उर्फ सुनील मीणा की मौत हो गई। मुकदमा हत्या में तब्दील कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल व सीओ राजीव राहर के सुपरविजन एवं एसएचओ कर्णवीर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन व तकनीकी सहयोग से घटना के बाद से फरार चल रहे मृतक की पत्नी जीजा देवी को गिरफ्तार कर दोनों नाबालिग बच्चों को डिटेन कर लिया है। पूछताछ में महिला जीजा देवी ने अपने नाबालिग बेटों के साथ मिलकर पति को जलाकर हत्या करना स्वीकार किया है। मामले में अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।