व्यर्थ ना फेंको नाली में हम पहुंचाएंगे थाली में ध्येय के साथ भोजन रथ का हुआ शुभारंभ

0
146
- Advertisement -

लोक टुडे न्यूज नेटवर्क

गौ सेवा मित्र मंडल समाज को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है : महावीर चौधरी

शकुंतला देवी असावा, रामपाल असावा, मनीष असावा ने विधिवत् पूजा-अर्चना कर भोजन रथ को समाजसेवा के लिए किया समर्पित

भीलवाडा। (पंकज पोरवाल) जहाँ सवेंदनाएँ सजीव हों और सेवा एक संकल्प बन जाए, वहॉं समाज अपने श्रेष्ठतम स्वरूप में दिखाई देता है। ऐसा ही एक प्रेरणादायक प्रयास श्री गौ सेवा मित्र मंडल एवं पर्यावरण संरक्षण चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नरसेवा नारायण सेवा प्रकल्प के अंतर्गत संबोधी टेक्सटाइल के सहयोग से भीलवाड़ा में साकार हुआ है। स्वर्गीय लक्ष्मीलाल असावा की पुण्य स्मृति में असावा परिवार द्वारा भोजन रथ एवं डीप फ्रीज संगठन को समर्पित किया गया। संगठन के मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, भोजन रथ का उद्देश्य है कि शहर के सामाजिक, पारिवारिक व धार्मिक आयोजनों में जो भोजन बच जाता है, उसे फेंकने के बजाय, जरूरतमंदों तक ससम्मान पहँचाया जाए।

इस सेवा के माध्यम से शहर की झुग्गी झोपड़िया कच्ची बस्तियों, फुटपाथों, मजदूर बस्तियों और जरूरतमंद क्षेत्रों में साफ और पौष्टिक भोजन वितरित किया जाएगा। अमन शर्मा ने बताया कि अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए लोगों की आत्मा शांति हेतु श्रदांजलि दी गई। इस अवसर पर शहर के विधायक अशोक कोठारी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने इस अभिनव प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि, यह पहल न केवल समाज में व्यर्थ हो रहे भोजन को बचाएगी बल्कि कई ज़रूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान भी लाएगी। यह सच्चे अर्थों मे सेवा की भावना को जीवंत करती है। उद्योगपति महावीर चौधरी ने कहा कि भोजन रथ जैसी पहल समाज के उन वर्गों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी, जिन्हें दो वक्त की रोटी भी मुश्किल से नसीब होती है।

गौ सेवा मित्र मंडल वास्तव में सराहनीय कार्य कर रहा है और समाज को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। शुभारंभ अवसर पर  शकुंतला देवी असावा, रामपाल असावा, मनीष असावा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर भोजन रथ को समाज सेवा के लिए समर्पित किया। यह क्षण भावुकता और गौरव से भरा रहा,जब परिवार ने सेवा को ही सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में प्रस्तुत किया। भोजन हर व्यक्ति का अधिकार है। हमारा उद्देश्य यह है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। यह भोजनरथ मानवता की सेवा में एक छोटा सा प्रयास है एवं आम जन से भी अपील है कि जब भी किसी आयोजन में भोजन शेष बचे, तो उसे फेंकने की बजाय भोजन रथ से संपर्क करें ताकि हर थाली में अन्न और हर चेहरे पर मुस्कान लाई जा सके।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here